नलिनी मलानी

दुनिया-जहान

नलिनी मलानी

5 फ़रवरी 2015 को 09:41 am बजे0

नलिनी मलानी (Nalini Malani) भारतीय चित्रकार हैं जिन्‍होंने 2010 के फ्रेंच ओपन का आधिकारिक पोस्टर बनाया था. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय ही नहीं बल्कि पहली एशियाई महिला हैं. नलिनी ने फ्रेंच ओपन 2010 की प्रतीकात्‍मक पेंटिंग में एक महिला खिलाड़ी को दर्शाया जो टेनिस का एक शॉट खेलते हुए दो ग्रहों या दो दुनिया के बीच पांव पसार रही है. उसके आसपास बहुत सारी तितलियां हैं जो कि इसे एक जादुई छाप देती हैं. नलिनी का 1946 में कराची में हुआ, वे बांबे में पली बढीं. उन्‍होंने 1969 में बांबे में सर जेजे स्‍कूल ऑफ आर्ट्स से फाइन आर्ट्स में डिप्‍लोमा लिया. कसौली से लेकर अब तक वे फ्रांस, जापान, अमेरिका, जापान सहित अनेक देशों में रह चुकी हैं, काम कर चुकी हैं या उनके काम का प्रदर्शनी लग चुकी हैं. कहते हैं कि नलिनी के काम पर विस्‍थापन की भोगी गई पीड़ा का असर दिखता है लेकिन वे कला के अंतरराष्‍ट्रीय मानकों पर भी उतनी ही खूबी से खरी उतरती हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...