देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन

दुनिया-जहान

देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन

18 मार्च 2015 को 02:36 pm बजे0

देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन वित्त वर्ष 2012-1013 में 25.713 करोड़ टन था जो बढकर फसल वर्ष 2013-2014 में 26.557 करोड़ टन हो गया. सरकार ने संसद में सूचित किया है कि दूसरे अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2014-15 के लिए खाद्यान्न उत्पादन 25.707 करोड़ टन रहना अनुमानित है. यानी इसमें पिछले साल की तुलना में थोड़ी गिरावट आएगी. सरकार का मानना है कि इस गिरावट के लिए मुख्य कारण बारिश सामान्य से कम रहना है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...