तानिया भारद्वाज

दुनिया-जहान

तानिया भारद्वाज

6 फ़रवरी 2015 को 06:20 pm बजे0

कोलकाता की प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान की छात्रा तानिया भारद्वाज मई 2012 में उस समय चर्चा में आई जब उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से माओवादी कार्रवाई पर एक सवाल पूछ लिया. बनर्जी ने तानिया के सवाल पर बिफर कर उन्हें माओवादी करार दे दिया. तानिया ने बाद में मुख्‍यमंत्री के नाम एक खुला पत्र लिखा जिसकी शुरुआत में उन्‍होंने कहा- मैडम, मैं माओवादी नहीं हूं. पत्र में उन्‍होंने सवाल उठाया कि बंगाल में मुख्‍यमंत्री से सवाल पूछना माओवादी कार्रवाई कैसे हो सकता है क्‍योंकि राजनीति विज्ञान की छात्रा के रूप में वे तो यही जानती हैं कि सच्चे लोकतंत्र में सबको अपनी बातें रखने का अधिकार है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...