तरूणी सचदेवा

दुनिया-जहान

तरूणी सचदेवा

3 फ़रवरी 2015 को 09:25 am बजे0

तरूणी सचदेवा एक बाल कलाकार थी जिसने ‘पा’ फिल्‍म में काम किया. उसकी 14 मई 2012 को नेपाल में एक विमान हादसे में मौत हो गई. 14 वर्षीय तरूणी को रसना के विज्ञापन से पहचान मिली थी. उसने लगभग 50 विज्ञापनों में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ काम किया था. उसने मलयालय की सत्‍यम फिल्‍म में भी काम किया. इस हादसे में तरूणी व उसकी मां गीता सचदेव का भी निधन हो गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...