टैबलेट

दुनिया-जहान

टैबलेट

1 फ़रवरी 2015 को 08:05 pm बजे0

टैबलेट एक स्‍लेटनुमा कंप्‍यूटर है. आमतौर पर यह सात ईंच या 18 सेंटीमीटर लंबा होता है. मोटे तौर पर यह स्‍मार्टफोन का बड़ा और लैपटाप का छोटा रूप है. यह मोबाइल कंप्‍यूटर टचस्‍क्रीन होता है, यानी इसमें अलग से कीबोर्ड नहीं होता. कहते हैं कि इस उपकरण की अवधारणा तो बहुत पुरानी है लेकिन यह लोकप्रिय तो इक्‍कीसवीं सदी के शुरुआती दशक में ही हुआ जबकि अनेक मोबाइल कंपनियों ने यह उत्‍पाद पेश किए. कनेक्टिविटी व मोबिलिटी की बढती जरूरत से टैबलेट धीरे धीरे लैपटाप व कंप्‍यूटर का सशक्‍त विकल्‍प बन गया. टैबलेट को स्‍लेट या बुकलेट भी कहा जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...