
चीन की फारबिडन सिटी
दुनिया-जहान
चीन की फारबिडन सिटी
1 अप्रैल 2017 को 10:22 pm बजे0
विश्व धरोहर या विरासत स्थलल में शामिल फॉरबिडन सिटी चीन की राजधानी बीजिंग में ही एक स्थल है. दरअसल यह कभी मिंग और चिंग राजवंशों के महल हुआ करते थे. लगभग छह सौ साल पुराने इन राजाप्रसाद का निर्माण 1406 में शुरू हुआ और इसे पूरा होने में चौदह साल लगे. इसमें 800 इमारतें हैं और फिलहाल यहां सदियों से पैलेस म्यूजियम है. वैसे एक समय तिब्बत की राजधानी ल्हारसा के लिए भी यही शब्दल ‘वर्जित शहर’ या ‘निषिद्ध शहर’ इस्तेतमाल किया जाता था.