ग्वांतनामो बे

दुनिया-जहान

ग्वांतनामो बे

22 अप्रैल 2017 को 12:00 pm बजे0

ग्वांतनामो बे- अमेरिका की आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस जगह की भी उतनी ही चर्चा हुई जितनी अफगानिस्तान या अमेरिका की. दरअसल यह क्यूबा के प्रांत ग्वां तनामो में 116 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है जिसे अमेरिकी सरकार ने 23 फ़रवरी 1903 को पट्टे पर लिया. यह पट्टा 1903 व 1934 में दो पट्टों के जरिए कोयला निकालने और नौसैनिक अड्डा बनाने के लिए लिया गया. अमेरिकी राष्ट्ररपति जार्ज डब्यूल्‍यू बुश ने 2002 में इसे कैदखाना बना दिया जहां अफगानिस्तान, इराक सहित दुनिया के अन्य देशों में पकड़े गए ‘आतंकवादियों’ को रखा जाता है. तब से यह बहुत बदनाम है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...