ग्रीनफील्‍ड परियोजना

ग्रीनफील्‍ड परियोजना

दुनिया-जहान

ग्रीनफील्‍ड परियोजना

14 अगस्त 2015 को 10:20 am बजे0

ग्रीनफील्‍ड परियोजना (Greenfield project) : यह पूरी तरह से नयी परियोजना होती है. यानी अगर किसी स्‍थान पर अगर कोई नया कारखाना लगाया जाता है तो वह ग्रीनफील्‍ड परियोजना कही जाएगी. यानी ऐसी जमीन पर परियोजना लगाना जो कि अभी नयी या हरी है. इस तरह की परियोजना में पहले के किसी निर्माण को ढहाना या विस्तार करना शामिल नहीं होता. आजकल साफ्टवेयर सहित विभिन्न उद्योगों में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं ब्राउनफील्‍ड परियोजना का मतलब किसी मौजूदा कारखाने/संयंत्र का विस्‍तार आदि कर क्षमता बढाना होता है. यानी ब्राउनफील्ड बिलकुल नई परियोजना नहीं होती. यह पहले से ही स्थापित किसी परियोजना का विस्तार या किसी पुरानी परियोजना को आगे बढाने जैसा मामला हातेा है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...