ग्रीन हाऊस गैस

दुनिया-जहान

ग्रीन हाऊस गैस

10 फ़रवरी 2015 को 11:29 pm बजे0

ग्रीन हाऊस गैसों की श्रेणी में वे गैस आती हैं जो हमारी पृथ्वी के चारों और के वातावरण में है और उसे गर्म रखती हैं. इस तरह की प्रमुख गैसों में कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड और सीएफसी गैस हैं. दरअसल इन दिनों में यह गैसें इसलिए चर्चा में हैं क्योंंकि इनकी मात्रा बढ रही है जो अंतत: जलवायु परिवर्तन का कारण है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...