ग्रीन जज
दुनिया-जहान
ग्रीन जज
20 फ़रवरी 2015 को 02:58 pm बजे0
ग्रीन जज (green judge) : न्यायाधीश कुलदीप सिंह को देश में ग्रीन जज के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश रहते हुए वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रदूषणकारी उद्योगों के खिलाफ अपने कड़े फैसलों के कारण चर्चित रहे. बाद में वे चौथे परिसीमन आयोग के अध्यक्ष भी रहे.