गजाला जावेद

दुनिया-जहान

गजाला जावेद

13 फ़रवरी 2015 को 01:27 am बजे0

गजाला जावेद (gazala javed) पाकिस्‍तान में जन्‍मी पश्‍तो गायिका थी जिसकी 18 जून 2012 को हत्‍या कर दी गई. पेशावर शहर में कुछ हथियारबंद हमलावरों ने पश्तो भाषा की मशहूर गायिका गजाला जावेद और उनके पिता की हत्या कर दी. गजाला का परिवार तालिबान के फरमान से तंग आकर 2006 में पेशावर आया था. गजाला जावेद को पश्तो भाषा के सबसे उदीयमान गायकों में माना जा रहा था. उसका जन्‍म स्‍वात घाटी में हुआ और 18 साल की उम्र में उसने गाना शुरू किया. 2011 में उसे खैबर अवार्ड मिला. कहा जाता है कि गजाला ने पेशावर में जहांगीर नामक प्रापर्टी डीलर से शादी की जो निभी नहीं. उनकी हत्‍या में इसी जहांगीर की भूमिका संदिग्‍ध मानी गई थी.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...