खुल जा सिम सिम
खुल जा सिम सिम
मोबाइल टेलीफोनी में मोबाइल के अलावा सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है सिम कार्ड का. सिम अंग्रेजी के तीन शब्द एसआईएम से मिलकर बनाया है जिसका मतलब ग्राहक की पहचान का माड्यूल (subscriber identity module) होता है. यह बहुत छोटा सा प्लास्टिक की चिप या कार्डनुमा होता है. इसमें सम्माहित टेक्नालाजी ही मोबाइल के जरिए बातचीत, मैसेज भेजने आदि को सफल बनाती है. सिम में एक तय मात्रा में नाम व मैसेज आदि सेव किए जा सकते हैं. जीएसएम मोबाइल में सिम जरूरी है. आजकल चार तरह के सिम आते हैं जिनमें फुल सिम, मिनी सिम, माइक्रो सिम व नैनो सिम है. आकार के लिहाज से फुल सिम 85.6 मिमी लंबा व 53.98 मिमी चौड़ा होता है. मिनी सिम 25.0 मिमी लंबा व 15.0 मिमी चौड़ा होता है. माइक्रो सिम 15 मिमी लंबा व 12.00 मिमी चौड़ा होता है. नैनो सिम 12.3 मिमी लंबा व 8.8 मिमी चौड़ा होता है. बेसिक मोबाइल फोन व इंटरनेट डोंगल आदि में आमतौर पर फुल सिम का इस्तेमाल होता है. स्मार्टफोन में माइक्रो व मिनी सिम इस्तेमाल हो रहे हैं.