क्रिकेट विश्वकप के रंग

दुनिया-जहान

क्रिकेट विश्वकप के रंग

2 फ़रवरी 2015 को 01:05 am बजे0

इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है और वहीं सबसे पहले सीमित ओवरों के मैचों की भी शुरुआत हुई थी. इंग्लैंड में 1963 में जिलेट कप नाम से एकदिवसीय टूर्नामेंट खेला जाने लगा था लेकिन क्रिकेट को इस प्रारूप को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने में लगभग आठ साल लग गये. इस बीच इंग्लैंड में ही 1969 में एकदिवसीय मैचों की संडे लीग शुरू की गयी. पहला एकदिवसीय मैच पांच जनवरी 1971 को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया था. आस्ट्रेलिया ने इसमें पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके चार साल बाद दुनिया की चोटी की आठ टीमों के बीच विश्व कप खेला गया. टेस्ट मैचों में 1912 में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय टूर्नामेंट आयोजित किया गया था लेकिन विश्व कप एकदिवसीय प्रारूप के कारण ही संभव हो पाया था. अब तक हुए विश्वकप का ब्यौरा इस तरह से है [जिस विश्वकप के बारे में विव​रण से पढना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.]:- पहला विश्वकप: वेस्टइंडीज विजेता दूसरा विश्वकप: वेस्टइंडीज की दूसरी जीत तीसरा विश्व कप: भारत विश्व चैंपियन चौथा विश्व कप आस्ट्रेलिया ने जीता पांचवां विश्वकप पाकिस्तान का छठा विश्व कप: श्रीलंका विजेता सातवां विश्वकप: आस्ट्रेलिया दूसरी बार विजेता आठवां विश्वकप: आस्ट्रेलिया तीसरी बार जीता नौवां विश्वकप: आस्ट्रेलिया की चौथी जीत दसवां विश्व कप: भारत दूसरी बार चैंपियन ग्यारहवां विश्वकप: आस्ट्रेलिया फिर चैंपियन बारहवां विश्वकप: इंग्लैंड में होगा

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...