केंद्रीय बजट के प्रमुख दस्तावेज

दुनिया-जहान

केंद्रीय बजट के प्रमुख दस्तावेज

4 फ़रवरी 2015 को 01:46 am बजे0

हर साल संसद में पेश किए जाने वाला आम बजट या केंद्रीय बजट सामान्यतया इन सात दस्‍तावेजों का संग्रह होता है- वित मन्त्री का भाषण: यह दस्तावेज दो भागों में बंटा होता है. पहले भाग में सामान्य आर्थिक परिदृश्य तथा दूसरे भाग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर प्रस्ताव तथा सरकार की आर्थिक नीतियों का विवरण होता है. बजट पेश करते समय आम लोगों व करदाताओं को दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार रहता है. वार्षिक वित्‍तीय कथन: इस दस्तावेज में आगामी वितीय वर्ष के लिए अनुमानित सरकारी आय और व्यय पर विस्तृत टिप्पणियां दी जाती है. बजट का सार: इस दस्तावेज में पूरे बजट का सारांश होता है जो संक्षिप्त आंकड़ों और ग्राफों के रूप में दिया जाता है. विभिन्न राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से केन्द्र सरकार को प्राप्त होने वाली धनराशि तथा उन्हें दी जाने वाली धनराशि का विवरण भी बजट सार में दिया जाता है. वित्‍त विधेयक: इस दस्तावेज में सरकार के प्रस्तावित कर प्रस्तावों का विवरण दिया होता है। बजट प्राप्तियां: इसमें आगामी वर्ष में सरकार को प्राप्त होने वाला अनुमानित राजस्व, पूंजी प्राप्तियां तथा घरेलू व विदेशी ऋण का विवरण दिया जाता है. बजट व्यय: इस दस्तावेज में सरकार द्वारा अगले वित्‍त वर्ष में खर्च की जाने वाली धनराशि, विभिन्न मन्त्रालयों और विभागों पर आयोजना और गैर आयोजना मद में व्यय की जाने वाली धनराशि का विवरण दिया जाता है. अनुदान की मांग: इसमें विभिन्न मंत्रालयों की निजी मांगों के साथ-साथ समस्त अनुदानों की मांगों का सारांश दिया जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...