काइल कोएत्जर, 156 रन
काइल कोएत्जर, 156 रन
विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के 27वें लीग मैच में स्काटलैंड के काइल कोएत्जर (Kyle Coetzer) ने बांग्लादेश के खिलान शानदार 156 रन बनाए. विश्वकप के शतकवीर कोएत्जर ने 134 गेंदों पर 156 रन बनाए और उन्होंने 17 चौके व चार छक्के लगाए. यह कोएत्जर का सर्वोच्च स्कोर व करियर का दूसरा शतक रहा. टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले देशों की ओर से यह किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर रहा. कोएत्जर ने इस मैच में मैट मचान 35 के बाद प्रेस्टन मोमसेन 39 के साथ उपयोगी परियां खेली. यह अलग बात है कि स्काटलैंड यह मैच छह विकेट से हार गया. कोएत्जर मैन आफ द मैच रहे. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनकी टीम मैच का यह अंत हार नहीं चाहती थी. इतनी कड़ी मेहनत के बाद वह इस प्रतियोगिता में कम से कम एक जीत की हकदार तो बनती है.