कर्ब ट्रेडिंग

दुनिया-जहान

कर्ब ट्रेडिंग

10 मार्च 2015 को 03:01 pm बजे0

शेयरों में सामान्य बाजार के बाहर होने वाले कारोबार को कर्ब ट्रेडिंग (curb trading) कहा जाता है. आमतौर पर शेयर बाजार बंद होने के बाद टेलीफोन या कंप्यूटरों आदि के जरिए होने कारोबार को कर्ब ट्रेडिंग कहा जाता है. यह लेन दन आमतौर पर सदस्य दलाल करते हैं परंतु इनकी वैधानिकता इतनी नहीं होती. एक तरह से शेयर बाजार के बंद होने के बाद व उसके नियमों के बाहर प्रतिभूतियों के लेन देन को कर्ब ट्रेडिंग कहा जाता है. आमतौर पर इस तरह के कारोबार की जानकारी शेयर बाजार या उसके अधिकारियों को नहीं होती.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...