एक और मैच बारिश ने धोया
एक और मैच बारिश ने धोया
आठवीं आईपीएल का 29वां मैच बेंगलुरू में खेला गया लेकिन यह बारिश की भेंट चढ गया. रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू व राजस्थान रायल्स के बीच इस मैच की पहली पारी तो ठीक ठाक खेली गई लेकिन दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच रद्द कर दिया गया. इस तरह से दोनों टीमों को एक एक अंक से संतोष करना पड़ा. राजस्थान रायल्स के लिए यह लगातार दूसरा मैच है जो बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. इससे पहले राजस्थान रायल्स ने टास जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. अपेक्षाकृत छोटे चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसके गेंदबाजों ने क्रिस गेल, विराट कोहली का विकेट तो सस्ते में ही चटका लिया लेकिन उसके बाद विशेषकर डीविलियर्स व सरफराज खान ने धुंआधार बल्लेबाजी की. डीविलियर्स ने 45 गेेंद में 57 रन बनाए वहीं युवा बल्लेबाज सरफराज ने 21 गेंद में छह चौकों व एक छक्के की मदद से 45 रन ठोक दिए. बेंगलुरू ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 200 रन बनाए. हालांकि राजस्थान रायल्स की पारी शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई जो लगातार चलती रही और अंतत: मैच रद्द करना पड़ा. राजस्थान का कोलकाता नाइटराइर्स के साथ पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015