इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक

दुनिया-जहान

इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक

8 फ़रवरी 2015 को 04:35 pm बजे0

इंडिया सिक्‍युरिटी प्रेस (भारत प्रतिभूति मुद्रणालय) सरकारी छापाखाना है जिसकी स्‍थापना 1925 में हुई और जहां 1926 में नोटों आदि की छपाई शुरू हुई. फिलहाल यहां नोटों की छपाई नहीं होती है. नासिक, महाराष्‍ट्र में इस इंडिया सिक्योरिटी प्रेस या भारत प्रतिभूति मुद्रणालय में डाक संबंधी लेखन सामग्री, डाक व डाक टिकट, अदालती व गैर-अदालती स्टाम्प, बैंकों के चेक, बांड, राष्ट्रीय बचत पत्र, पोस्टल ऑर्डर, पासपोर्ट, इंदिरा विकास पत्र, किसान विकास पत्र आदि तथा राज्य सरकारों, सरकारी क्षेत्र के उपक्रम, वित्तीय निगम आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई की जाती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...