इंग्‍लैंड नौ विकेट से जीता

दुनिया-जहान

इंग्‍लैंड नौ विकेट से जीता

13 मार्च 2015 को 10:23 pm बजे0

विश्‍वकप 2015 के सभी मैचों का ब्‍यौरा यहां देखें. विश्‍वकप क्रिकेट 2015 के 38वें लीग मैच में इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान को नौ विकेट से हरा दिया. बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्‍लैंड ने डकवर्थ लुइस नियमों के तहत निर्धारित 101 रन का लक्ष्‍य एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. सिडनी में 13 मार्च को खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. अफगानिस्‍तान की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. अफगानिस्‍तान का पहला विकेट 17 रन पर गिरा और उसके पांच बल्‍लेबाज 65 रन पर पैवेलियन लौट चुके थे. नसीर जमाल ने 17 व शफीकुल्‍लाह ने 30 रन बनाए. पूरी टीम ने 36.2 ओवर में सात विकेट पर 111 रन बनाए. पूल ए में इन दोनों टीमों का यह अंतिम लीग मैच था और दोनों ही विश्‍वकप से बाहर हो गईं. मैच के बाद अफगानिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद नबी ने इस प्रतियोगिता को बहुत कुछ सीखने का अवसर देने वाला बताया और कहा कि उनकी टीम ने इससे काफी कुछ सीखा. उन्‍होंने कहा कि टीम यहां से स्‍काटलैंड पर जीत की अच्‍छी यादें लेकर जा रही है. इंग्‍लैंड की ओर से सलामी बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स और इयान बेल ने क्रमश: 37 व नाबाद 52 रन बनाए. इंग्‍लैंड ने डकवर्थ लुइस नियमों के हिसाब से निर्धारित 101 रन (25 ओवर) का लक्ष्‍य 18.1 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. यानी मैच नौ विकेट से जीता. क्रिस जोर्डन मैन आफ द मैच रहे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...