आरटीजीएस

दुनिया-जहान

आरटीजीएस

4 फ़रवरी 2015 को 04:33 pm बजे0

आरटीजीएस यानी रीयल टाइम ग्रास सैटलमेंट बैंकों की आनलाइन धन स्‍थानांतरण या लेन देन की एक प्रणाली है. यह प्रणाली त्‍वरित या रीयल टाइम आधारित है और आर्डर दर आर्डर आधार पर काम करती है. यानी लेन देन तुरंत होता है. आमतौर पर व्‍यापारिक सौदों के आनलाइन लेन देन इसी के जरिए होते हैं. जहां तक शुल्‍क का सवाल है तो बैंक इस तरह के लेन देन पर बैंक आमतौर पर पांच से 55 रुपये का शुल्‍क लेते हैं. जैसे आरटीजीएस प्रणाली में बैंक दो लाख से पांच लाख रुपये के लेन देन पर 30 रुपये तथा पांच लाख रुपये से अधिक के लिए 55 रुपये शुल्‍क लेते हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...