आखिर जीती किंग्‍स इलेवन पंजाब

दुनिया-जहान

आखिर जीती किंग्‍स इलेवन पंजाब

15 मई 2015 को 12:07 am बजे0

आठवीं आईपीएल के 50वें मैच में किंग्‍स इलेवन पंजाब ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 22 रन से हरा दिया. मोहाली में बारिश प्रभावित यह मैच दस दस ओवर का हुआ जिसमें किंग्‍स इलेवन पंजाब ने प्रभावी जीत दर्ज की. किंग्‍स इलेवन को कई हार के बाद यह जीत मिली. रायल चैलेंजर्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. किंग्‍स इलेवन पंजाब ने दस ओवर में छह विकेट खोकर 106 रन बनाए. इसमें रिद्धिमान साहा ने सबसे अधिक 31 रन व अक्षर पटेल ने 20 रन का योगदान किया. चैलेंजर्स की ओर से हर्षल पटेल ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए. यजुवेंद्र चहल ने भी दो विकेट चटकाए. जवाब में किंग्‍स इलेवन के गेंदबाजों ने रायल चैलेंजर्स के धांसू बल्‍लेबाजों के हाथ बांध दिए और पूरी टीम 10 ओवर में छह विकेट पर 86 रन ही बना सकी. मनदीप सिंह ने 20 रन, कोहली ने 19 रन व क्रिस गेल ने 17 रन का योगदान किया. किंग्‍स इलेवन की ओर से बुरान हेंडरिक्‍स ने दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया. अक्षर पटेल ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए तो अनुरीत सिंह को भी दो विकेट मिले. अक्षर पटेल मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...