अनन्य आर्थिक क्षेत्र
दुनिया-जहान
अनन्य आर्थिक क्षेत्र
11 फ़रवरी 2015 को 02:34 pm बजे0
अनन्य आर्थिक क्षेत्र (exclusive economic zone): भारत के समुद्री तट से समुद्र के भीतर 200 नाटिकल मील तक का क्षेत्र अनन्य आर्थिक क्षेत्र कहलाता है. भारत इस क्षेत्र के भीतर समुद्री संसाधनों की खोज व दोहन करने के लिए अधिकृत हैं.