अंबेडकर जयंती पर गूगल डूडल

दुनिया-जहान

अंबेडकर जयंती पर गूगल डूडल

14 अप्रैल 2015 को 05:58 am बजे0

सर्च इंजिन गूगल ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को उनकी 124वीं जयंती पर डूडल के जरिए श्रद्धांजलि दी है. उल्‍लेखनीय है कि गूगल विभिन्‍न विशिष्‍ट अवसरों तथा महान हस्तियों को याद करने के लिए यह पहल करता है. इसके तहत गूगल के होमपेज वाले लोगों को विशेष रूप से तैया किया जाता है. डा अंबेडकर का जन्‍म 14 अप्रैल 1891 को महू में हुआ था.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...