अंत्‍योदय अन्‍न योजना

दुनिया-जहान

अंत्‍योदय अन्‍न योजना

4 मार्च 2015 को 02:15 pm बजे0

अंत्‍योदय अन्‍न योजना (Antyodaya Anna Yojana) देश के अत्यंत गरीब परिवारों को रियायती कीमतों पर गेहूं व चावल उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत हर परिवार को हर महीने 35 किलो चावल/गेहूं क्रमश: 3/2 रुपए प्रति किलो की कीमत पर दिया जाता है. अंत्‍योदय अन्‍न योजना की शुरुआत 25 दिसंबर 2010 को हुई थी. शुरू में यह योजना छह राज्यों में लागू की गई थी. बाद में इसका विस्तार किया गया और मार्च 2015 में सरकार ने बताया कि इसके तहत हर महीने 242 लाख से भी ज्‍यादा परिवारों को अनाज रियायती दरों पर दिया जा रहा है. उपभोक्‍ता मामलात, खादय व सार्वजनिक वितरण राज्‍य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने तीन मार्च 2015 को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्‍या बढ़ाने के लिए कुछ राज्‍य सरकारों से आग्रह मिले हैं लेकिन इन्हें स्‍वीकार नहीं किया जा सकता क्‍योंकि हर राज्‍य के लिए लाभार्थियों की संख्‍या पहले से ही निर्धारित है. फिलहाल दो करोड़ से अधिक परिवार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. अंत्योदय अन्न योजना के तहत परिवारों की संख्या (लाख में) 31 जनवरी 2015 तक निम्न प्रकार से थी. क्र.सं. राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश एएवाई परिवारों की स्‍वीकृत संख्‍या चिन्हित एएवाई परिवार व जारी राशन कार्ड की संख्‍या 1 आंध्र प्रदेश* 15.578 15.578 2 अरुणाचल प्रदेश 0.380 0.38 3 असम 7.040 7.04 4 बिहार 25.010 25.010 5 छत्तीसगढ़ 7.189 7.189 6 दिल्‍ली 1.568 1.038 7 गोवा 0.184 0.145 8 गुजरात 8.128 7.580 9 हरियाणा 3.025 2.676 10 हिमाचल प्रदेश 1.971 1.971 11 जम्‍मू-कश्‍मीर 2.822 2.557 12 झारखंड 9.179 9.179 13 कर्नाटक 11.997 11.376 14 केरल 5.958 5.958 15 मध्‍य प्रदेश 15.816 15.816 16 महाराष्‍ट्र 25.053 24.854 17 मणिपुर 0.636 0.636 18 मेघालय 0.702 0.702 19 मिजोरम 0.261 0.261 20 नगालैंड 0.475 0.475 21 ओडिशा 12.645 12.533 22 पंजाब 1.794 1.794 23 राजस्‍थान 9.321 9.321 24 सिक्किम 0.165 0.165 25 तमिलनाडु 18.646 18.646 26 त्रिपुरा 1.131 1.131 27 उत्तर प्रदेश 40.945 40.945 28 उत्तराखण्‍ड 1.909 1.909 29 पश्चिम बंगाल 19.857 14.799 30 अंडमान एवं निकोबार द्वीप 0.107 0.041 31 चंडीगढ़ 0.088 0.015 32 दादर एवं नागर हवेली 0.069 0.052 33 दमन एवं दीव 0.015 0.015 34 लक्षद्वीप 0.012 0.012 35 पुडुचेरी 0.322 0.322 कुल 249.998 242.121 * तेलंगाना राज्‍य सहित

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...