Stellar526n Octa

दुनिया-जहान

Stellar526n Octa

8 अप्रैल 2015 को 06:43 am बजे0

घरेलू मोबाइल कंपनी स्पाइस मोबाइल्स ने स्मार्टफोन स्टेलर 526एन ओक्टा (Stellar526n Octa) सात अप्रैल 2015 को बाजार में पेश किया औ इसकी तात्कालिक कीमत 7,999 रुपए रखी. स्टेलर 526एन ओक्टा में 1.4 गीगाहटर्ज ओक्टोकोर प्रोसेसर, पांच इ्रंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले, आठ एमपी का मुख्य व 3.2 एमपी का सेल्फी कैमरा है. इसकी रैम एक जीबी व मैमोरी 8 जीबी है. स्पाइस मोबिलिटी के सीईओ प्रशांत बिंदल का कहना हे कि कंपनी ने स्टेलर 526 को मिली सफलता को देखते हुए यह नया संस्करण पेश किया है. यह देश भर में मुख्य खुदरा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा इसे आनलाइन यहां खरीदा जा सकता है. स्टेलर 526एन ओक्टा की मुख्य विशेषताएं: 5 inch HD On-Cell IPS display 4 GHz OctaCore Processor 8 GB ROM + 1 GB RAM 8MP AF + 3.2 MP Front Camera Android 4.4 KitKat 2500 mAh Battery 3 mm slim design Wi-Fi Tethering Expandable upto32 GB GPS/AGPS/GMS Free Flip Cover Wi-Fi /HSPA+

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...