Lumia 435

दुनिया-जहान

Lumia 435

17 फ़रवरी 2015 को 10:24 pm बजे0

लूमिया 435 (Lumia 435) स्मार्टफोन 400 सीरिज लूमिया प्लेटफार्म का पहला फोन है. इसमें 8.1 ओएस, 2एमपी कैमरा, 8 जीबी मैमोरी है. लूमिया 435 डुअल सिम है और इसमें स्काइप व वन ड्राइव जैसे ​फीचर हैं. बैटरी 1560 एमएएच की है. इसकी स्क्रीन चार ईंच की है. कंपनी ने इसे 20 फरवरी 2015 में भारतीय बाजार में पेश किया. कंपनी ने नोकिया से फोन कारोबार खरीदने के बाद स्मार्टफोन बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए ये फोन पेश किए. माइक्रोसाफ्ट इसके साथ 30 जीबी नि:शुल्क वनड्राइव की पेशकश कर ही है. इसकी कीमत 5,999 रुपए है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...